राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर ग्राम पंचायतों को शासन द्वारा भंग किए जाने तथा सरकारी तंत्र को ग्राम पंचायतों का प्रशासक मनोनीत करने से ग्राम प्रधानों ने जिला मुख्यालय के नगर पालिका कम्युनिटी हाल के प्रांगण में जिलाध्यक्ष विवेकानंद यादव की अध्यक्षता में काला दिवस के रूप में मनाया गया तथा सरकार के निर्णय के विरुद्ध नारेबाजी भी की गई राम प्रसाद ने किया बैठक को संबोधित करते हुए मंडल उपाध्यक्ष श्रीधर राय ने सरकारी तंत्र को ग्राम पंचायत का प्रशासक मनोनीत करने को ग्राम पंचायत का प्रशासक मनोनीत करने को निंदनीय बताया वही प्रदेश के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रवींद्र राय ने बताया कि पंचायतों और ग्राम प्रधानों के प्रति प्रदेश सरकार की मंशा अच्छी नहीं है उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि अपने संगठन को मजबूती दिया है तो किसी भी प्रधान द्वारा कराए गए निर्माण कार्य का भुगतान किसी भी कीमत पर जिला प्रशासन को करना होगा चाहे वह 14 वा वित्त का कार्य हो ,या मनरेगा का कार्य हो, वही जिला महामंत्री रमेश यादव ने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दबाव बनाकर हम लोगों से जबरदस्ती कायाकल्प सामुदायिक शौचालय पंचायत भवन आंगनबाड़ी केंद्र स्वास्थ्य केंद्र आदि एडवांस में कार्य कराया गया है तथा भुगतान देने के वक्त प्रशासक मनोनीत किया जा रहा है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है इस अवसर पर राज कोमल राजभर, राजाराम यादव ब्लॉक अध्यक्ष हरकेश यादव प्रदुमन राय नर्सिंग सिंह उमाकांत यादव शशि भूषण यादव उपेंद्र यादव श्री राम सिंह संतोष यादव सुशील कुमार नरेंद्र चौहान संजय कुमार पप्पू यादव दामोदर यादव तिलेश्वर कवि दिग्विजय यादव राम भवन यादव मनोज यादव मुकेश राय पप्पू चौहान कंचन चौहान आदि लोग उपस्थित थे
HomeUnlabelled
मऊ --पंचायतों में प्रशासक राज चलने नहीं देगा प्रधान संगठन, प्रदेश भर के प्रधानों ने मनाया काला दिवस ,एक एक प्रधान के बकाए राशि को जिला प्रशासन को देना होगा -- विवेकानंद यादव अधयक्ष

