कोपागंज --महामंडलेश्वर संतोषानंद का कोपागंज में हुआ आगमन, रामराज्य का सपना समाज को संगठित करके ही होंगा साकार

 
मऊ -- श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर संतोषानंद अवधूत मंडल आश्रम के महंत जी का आगमन रविवार को कोपागंज मे हुआ। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम ही सभी के खेवनहार हैं और इस राम राज्य को साकार करने हेतु सभी समाज को संगठित होना होंगा। यदि हम सभी संगठित रहेंगे तभी समाज और देश का विकास होगा सभी नागरिक भारतवासी एकजुट हो और धर्म के प्रति आस्था हो और अपनी पकड़ मजबूत बनाये जिससे हम समाज में मजबूत रहेंगे और बाहरी और विरोधी शक्तियों का दमन कर पाएंगे। हमारे आश्रम हरिद्वार में आप सभी का स्वागत है। जब भी समाज को जरूरत होंगी, हम ऋषि मुनि सदैव समर्पित रहेंगे। 
उक्त अवसर पर जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, संतोष जायसवाल, श्री राम जयसवाल, प्रतीक जायसवाल, तारकेश्वर जायसवाल, सुरेंद्र नाथ सिंह, संजय गुप्ता, मोती चंद जायसवाल, अजय कुमार, दुर्गेश कुमार, आलोक सिंह आदि उपस्थित रहे।