दीपावली,लक्ष्मी पूजा, छठ को लेकर शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न,शासन द्वारा दिए गए गाइडलाइन के निर्देश पर त्योहार मनाने का निर्देश- अमित बंसल जिलाधिकारी

मऊ -- आगामी दीपावली, लक्ष्मी पूजा एवं छठ के दृष्टिगत जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि आगामी त्यौहार को कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए किस तरह मनाना है इसके लिए शासन द्वारा जो भी गाइडलाइन जारी किया गया है उसके अनुसार ही त्यौहार मनाए।उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर सैनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनिंग उपकरणों की पर्याप्त सुविधा होनी चाहिए, सभी ब्यक्ति को फेस कवर/मास्क का उपयोग कर कार्यक्रम स्थल के अंदर आने की अनुमति दें। उक्त अवसर पर उमाशंकर उमर, नगर पालिका अध्यक्ष तैय्यब पालकी, प्रकाश राय, लाल जी वर्मा, दिनेश भारती, डॉ0 राम गोपाल, अबुजर अंसारी, भरतलाल राही, प्रदीप वर्मा द्वारा सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार त्यौहार मनाने का आश्वासन दिया तथा सरकार की जो भी दिशा निर्देश है उसी के अनुसार कार्यक्रम को करने के लिए कहा गया। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा बताया गया कि कोविड-19 इस साल की सबसे बड़ी चुनौती है इसलिए कोई भी त्यौहार कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए ही मनाएं तथा आपस में एक उचित दूरी बनाये एवं मास्क का उपयोग अवश्य करें।उन्होंने बताया कि जनता की सुरक्षा करना भी धार्मिक कमेटी का एक कार्य है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में जितने ई- रिक्शे में स्पीकर लगा है उसको बंद करने के निर्देश दिए। अगर कोई भी ई-रिक्सा चालक ब्यक्ति अगर गाने बजाते हुए पाए गए तो संबंधित के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में पुलिस की ब्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कोरोना काल का समय चल रहा है इसलिए आप सभी लोग एक निश्चित दूरी के साथ रहकर तथा शासन का जो भी दिशा निर्देश है उसके अनुसार ही त्यौहार को मनाएं। उन्होंने बताया कि सर्दी का मौसम शुरू हो रहा है इसमें खासी, सर्दी, जुखाम ज्यादा होता है तथा सर्दी के मौसम में कोरोना के बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है इसलिए आप जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क का उपयोग अवश्य करें एवं आपस मे एक निश्चित दूरी बनाए रखे। जिलाधिकारी द्वारा छठ पूजन पर घाटों पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा न करने के निर्देश दिए एवं पटाखों को बेचने के लिए टिन के टेंट या प्लाई के टेन्ट का उपयोग करने के निर्देश दिए एवं जो व्यक्ति गलियों में पटाखे बेचते हैं पकड़े जाने पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि पटाखे ऐसी जगह ना जलाएं जहां पर लोगों को समस्याएं हो इसके अतिरिक्त जनपद में शासन-प्रशासन सदैव आपके साथ है किसी भी प्रकार की समस्या होने पर इसकी सूचना तुरंत उपलब्ध कराएं। कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी, समस्त थाना अध्यक्ष सहित शान्ति समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे।