मऊ --आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मऊ जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा महाराष्ट्र सरकार द्वारा बिना वारंट के राष्ट्रवादी विचारधारा रखने वाले अर्णव गोस्वामी पत्रकार को गिरफ्तार करने के विरोध में मऊ नगर के रोडवेज बस स्टैंड से लेकर आजमगढ़ मोड़ तक पुतला फूंक कर विद्यार्थी परिषद ने विरोध जताया एवं सरकार को यह चेतावनी देने की कोशिश की है कि जल्द से जल्द उन्हें रिहा किया जाए और ऐसे राष्ट्रवादी विचारधारा के लोगों की गिरफ्तारी बंद की जाए वरना विद्यार्थी परिषद् पूरे भारत वर्ष में आंदोलन करेगी तथा धरना प्रदर्शन करेगी। पुतला दहन के समय महाराष्ट्र सरकार तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, उद्धव ठाकरे मुर्दाबाद - मुर्दाबाद, महाराष्ट्र सरकार होश में आओ होश में आओ, महाराष्ट्र सरकार मुर्दाबाद मुर्दाबाद ऐसे नारों के साथ आंदोलन प्रमुख शिवम् सिंह ने महाराष्ट्र सरकार के पुतले को जलाया तथा उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को ठेस पहुंचाया है तथा जिला संयोजक जिला संयोजक ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् कभी भी किसी भी सरकार की मनमानी नहीं सहेगी। जिसमे मऊ नगर मंत्री ओमकार, सूरज, शेखर, धीरज, विशाल, जिला सोशल मीडिया प्रमुख शुभम गुप्ता, जिला संगठन मंत्री अनूप जी तथा मऊ जिले के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे
HomeUnlabelled
मऊ --पत्रकार के गिरफ्तारी को लेकर अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद ने महाराष्ट्र सरकार का पुतला फूंका

