मऊ --इनरवहील सदस्याओ ने फुटपाथ पर रहने वालो के साथ दीपावली की खुशियाँ बांटी

इनरव्हील की सदस्याओं ने कोविड 19 के बीच रौशनी बिखेरने के लिए दीवाली की खुशियां बांटने का प्रोग्राम बनाया। पावर हाउस मंदिर के सामने फुटपाथ पर रहने वाले कुछ परिवारों को अपने कार्यक्रम के लिए चुना गया। 30 परिवारों को दीये , तेल , बत्ती , माचिस के साथ ही मिठाई का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ रुचिका मिश्रा, सचिव पूनम गुप्ता , एडिटर नीलम सर्राफ , आशा खत्री , डॉ कुसुम वर्मा , मीना अग्रवाल, नूपुर अग्रवाल ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर दीवाली की खुशियां बांटी।