दोहरीघाट -- कांग्रेस के शैलेश कुमार शाही को बलाक अधयक्ष बनाये जाने पर खुशी जाहिर की गई और मिठाई बांटकर खुशियाँ मनाई गई वही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने घर पहुँच कर शैलेश कुमार शाही को बधाई दी , बधाई देने वालों में मुख्य रूप से पशु पति नाथ राय, विजय राय, अरविंद राय आदि लोग उपस्थित थे रिपोर्टर-- आशिष शाही दोहरीघाट