बैंक संचालक से हुई लूट का पर्दाफाश, 12 नवंबर को फिनो बैंक संचालक से हुई थी लूट

मऊ । घोसी कोतवाली क्षेत्र के बोझी में फिनो पेमेंट बैंक संचालक से 82 हजार की हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट में शामिल छह लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 34 हजार नकद, तीन बाइकें सहित अनेक सामान बरामद किए गए है। 

पुलिस अधीक्षक सुशील घुले चंद्रभान ने जागरण को बताया कि विगत 12 नवंबर काे बोझी में फिनो पेमेंट बैक संचालक से 82 हजार की लूट हुई थी। पुलिस टीम इस घटना के खुलासे में लगी थी कि शनिवार को घोसी क्षेत्राधिकारी धनंंजय मिश्रा और स्वाट टीम के चेकिंग के दौरान नदवासराय से घोसी की तरफ आ रहे संदिग्ध लोगों को पुलिस ने रोकने का इशारा किया। इस पर तीन वाहन पर सवार सभी संदिग्ध पुलिस पर फायरिंग करते हुए फोरलेन मिर्जाजमालपुर की तरफ भागने लगे। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए छह लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो बदमाश भाग निकले।
तलाशी के दौरान इन सभी के पास से 34 हजार नकद, तीन मोटरसाइकिल, दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में सभी ने विगत दिनों घोसी कोतवाली के टकटेउवा में फिनो बैंक संचालक से लूट की घटना को स्वीकार किया। पकड़े गए बदमाशों में आजमगढ़ के जीयनपुर थाना के ड़िधवनियां मझौआ निवासी साेनू यादव, दाउदपुर निवासी पंकज यादव और दिनेश यादव, मुबारकपुर थाना के नुरपुर सरायहाजी निवासी प्रदीप यादव, घोसी कोतवाली के मिश्रौली बभनौली निवासी पंकज यादव, बोझी निवासी भोला यादव है।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के मुस्कुरा निवासी संतोष यादव और पिउवाताल निवासी उपेंद्र यादव अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस इन सभी की तलाश कर रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में घोसी सीओ धनंंजय मिश्रा, कोतवाली प्रभारी कुमुद शेखर सिंह, उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, सुभाष यादव, एसओजी निरीक्षक अविनाश सिंह, स्वाट टीम प्रभारी राजेश यादव, साइबर सेल प्रभारी डीके चौधरी, सर्विलांस टीम के विवेक सिंह और संजय सिंह रहे। एसपी ने गिरफ़्तार करने वाले टीम कोे 25 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।