मऊ --ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल से बुधवार को मिला। इस दौरान पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार अर्णव गोस्वामी के साथ हुई पुलिसिया कार्यवाही की निन्दा किया, तथा वरिष्ठ अर्णव गोस्वामी की तत्काल रिहाई की मांग किया। साथ ही प्रदेश मे पत्रकारों के ऊपर हो रहे हमले की निंदा करते हुए पत्रकारों को सुरक्षा देने की मांग किया । ज्ञापन देने वालों में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महामंत्री नागेंद्र राय श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, डॉ विजय नारायण पांडेय, अभिषेक सिंह ,अशरफ, सुशील सिंह, दीपक गुप्ता, कमलेश पाल, रविंद्र सैनी आदि लोग शामिल रहे।

