दलित बस्ती के लोगों ने एक मात्र रास्ता को बरकरार रखने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

 ग्राम पंचायत- दिलसादपुर व जमालपुर, तहसील- मऊनाथ भंजन, जनपद- मऊ के आवागमन का एक मात्र रास्ता है जो चकबंदी पूर्व से कायम‌ चला आ रहा है। उक्त रास्ते के दोनों तरफ बाहुबली श्री दुर्गेश सिंह पुत्र रविन्द्र नाथ सिंह का चक (खेत) है। चकबंदी के दौरान उक्त एक मात्र रास्ता को गायब कर दिया गया जबकि भू अभिलेख के मानचित्र में रास्ता तो है परन्तु अन्य अभिलेखों में दर्ज नहीं है।
गांव के लिए उक्त रास्ते के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है, उक्त रास्ते के बन्द हो जाने पर गांव के लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो जायेगा। अक्सर दुर्गेश सिंह उक्त रास्ते को रोक दिया करते हैं जिससे गांव वालों को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, मना करने पर आमादा फौजदारी होते हैं। बरसात के दिनों में कई महिलाएं एवं बुजुर्ग गिर कर घायल हो चुके हैं।