मऊ!वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए बुधवार को डीएवी इंटर कॉलेज में योग एवं आयुर्वेद शिविर का आयोजन किया गया! प्रधानाचार्य देव भास्कर तिवारी ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ.जयराम यादव के साथ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की!श्री देव भास्कर तिवारी ने कहा कि योग के माध्यम से ही हम अपने को स्वस्थ रख सकते है! श्री तिवारी ने सभी अध्यापक गण एवं कर्मचारियों को योगात्मक क्रियाओं को करने व आयुष विभाग द्वारा दिए गए सुझाव को अपने व्यवहारिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। शरीर स्वस्थ रहेगा तो शरीर में प्रतिरोधक क्षमता अधिक होगी। प्रतिरोधक क्षमता अधिक होने के कारण कोविद-19 जैसे रोग को हम पराजित कर सकेंगे। श्री तिवारी ने प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा का प्रयोग करने पर विशेष रूप से बल दिया। डॉक्टर जयराम यादव ने आयुष मंत्रालय द्वारा कोविड-19 का आयुर्वेदिक उपचार व आहार-विहार पर प्रकाश डाला। योग प्रभारी श्री प्रमोद राय ने शारीरिक दूरी और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील की।इसमें योग प्रशिक्षकों संजीत शर्मा, पदमा राय, राजन विश्वकर्मा एवं विश्वा गुप्ता ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों को योग का गुर सिखाया!
शिविर कार्यक्रम में भ्रामरी, शिथिलीकरण के अभ्यास, प्राणायाम,कपालभाति,अर्ध चक्रासन, वातनेति,ध्यान साधना सहित अनेक योगासन बताए गए!
इस अवसर पर ऋषिकेश पांडेय,अरविंद कुमार त्रिपाठी,मनोज सिंह ,शरद पांडेय,विवेक शुक्ला , ज्ञानेंद्र मिश्रा,अनिल विमल,भीष्म यादव,राम अवध, श्रीमती प्रसून लता सिंह, अर्चना गुप्ता, डॉक्टर कंचन लता पांडे अरविंद कुमार, अभिनव सिंह, अजीत सिंह बृजेश राय, मुनेंद्र सिंह, शैलेंद्र यादव, उपेंद्र पति पांडेय, शैलेंद्र चौरसिया शेखर चंद, शिवानंद, ज्ञानेश्वर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

