3 शातिर बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से एक पिस्टल, 02 अदद तमंचा, 17 कारतूस, 05 किग्रा0 गांजा व चोरी की मोटरसाईकिल बरामद


 मऊ --पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी घोसी के नेतृत्व में थाना दोहरीघाट पुलिस को सूचना पर धनौली मोड़ के पास से तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक पिस्टल व 10 कारतूस 32 बोर, 02 अदद तमंचा व 07 कारतूस 315 बोर, 05 किग्रा0 गांजा व चोरी की मोटरसाईकिल पल्सर बरामद किया गया। पूछताछ में उक्त अभियुक्तों द्वारा अपना नाम क्रमशः अतुल पटेल पुत्र रवीन्द्र सिंह निवासी बनकटिया थाना रौनापार जनपद आजमगढ़, भानूप्रताप सिंह उर्फ बबलू पुत्र मान सिंह निवासी विधनापार थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर व अमरनाथ पुत्र रामदरश निवासी हरैयडाड थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर बताया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध क्रमशः मु0अ0सं0 458,459,460/20 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0, मु0अ0सं0 457/20 धारा 411,414,419,420 भादवि व मु0अ0सं0 461/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया