मऊ --मां के दर्शन मात्र से मिल जाती है सभी अपराधों से मुक्ति।

शीतला माता धाम मंदिर में हनुमत कृपा सेवा समिति के तत्वावधान में श्री सुंदर कांड पाठ का किया गया आयोजन।
श्री सुंदर काण्ड पाठ से जीवनसुख ,शांति ,समृद्धि ,धन ,पद ,प्रतिष्ठा ,तथा ऐश्वर्य प्राप्ति में होती है वृध्दि।
मऊ -- नवरात्रि के प्रथम दिन नगर के मध्य माता पोखरा स्थित श्री शीतला माता धाम में श्री हनुमत कृपा सेवा समिति के तत्वावधान में श्री सुंदरकांड पाठ परिवार द्वारा हनुमान जी महाराज को प्रसन्न करने के लिए तथा जीवन में सुख शांति समृद्धि धन पद प्रतिष्ठा तथा ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए सुंदरकांड का संगीतमय पाठ आयोजित किया गया ।

इस अवसर पर सभी सदस्यो को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज प्रथम दिन मां शैल पुत्री के रूप मे दर्शन हो रहा है।

 माँ के दर्शन मात्र से मनुष्य के सभी अपराधो से मुक्ति मिल जाती है और जीवन मे आनंद की अनुभूति होने लगती है। 

इस अवसर पर समिति के प्रमुख चंद्रशेखर अग्रवाल ने कार्यक्रम की शुरुआत श्री हनुमान जी महाराज की महामंत्र के जाप के साथ किया तत्पश्चात कमलेश जी महाराज अजय कुमार गुप्ता तथा रवि प्रकाश बरनवाल आदि संगीतमय पाठ की शुरुआत किया ।

इस अवसर पर पाठ के पश्चात मां दुर्गा व श्री गणेश जी महाराज व श्री रामचंद्र जी व मां शीतला व हनुमान जी महाराज की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर आनंद गुप्ता, श्याम मद्धेशिया , अरविंद चौहान अश्वनिवर्मा , दीप मद्धेशिया ,अर्जुन राजभर कमलेश सिंह, राजेश कुमार ,श्री राम लोहिया, महातम यादव , अशोक कुमार ,अनिल कुमार आदि सैकड़ो भक्त मौजुद रहे