मोहम्मदाबाद गोहना -- कोविड -19 से बचाव के लिएयोगिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

वैश्विक महामारी COVID-19 बीमारी की जागरूकता, रोग नियंत्रण, रोग प्रबंधन और प्रतिरोधक क्षमता संवर्धन हेतु बी.आर. सी. मुहम्मदाबाद गोहना में आयुष शिविर का हुआ आयोजन
 जनपद मऊ के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी *डॉक्टर जयराम यादव* जी के कुशल निर्देशन में *योग वैलनेस सेन्टर कासिमपुर यूनानी विधा और योग वैलनेस सेन्टर नगर मऊ आयुर्वेद विधा* और *ब्लॉक संसाधन केंद्र मुहम्मदाबाद गोहना मऊ* के संयुक्त तत्वावधान में आज बी.आर.सी. मुहम्मदाबाद गोहना के प्रांगण में वैश्विक महामारी कोविद -19 संक्रमण के जागरूकता, रोग प्रतिरोधक क्षमता संवर्धन, रोग प्रबंधन और रोग नियंत्रण हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री संजीव सिंह की अध्यक्षता में यौगिक व आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र साहू जी ने बताया कि *योग के अभ्यास में पहले प्राणायाम करना पेट की अग्नि व व्याधिक्षमत्व (इम्युनिटी) को बढ़ाने में सहायक होता है और "आम" दोष का का पाचन करके शरीर को स्वस्थ करता है और वहीं जनपद के आयुष योग प्रशिक्षकों विश्वा गुप्ता व संजीत शर्मा और योग सहायक राजन विश्वकर्मा द्वारा यहां के शिक्षक, शिक्षिकाओं और अन्य स्टाफ को *आयुष मंत्रालय द्वारा स्वीकृत और मानित कोविद - 19 का योग प्रोटोकॉल* जैसे ध्यान, सस्वर मंत्र उच्चारण, भस्त्रिका, भ्रामरी, उद्गीथ प्राणायाम, शिथिलीकरण अभ्यास, वृक्षासन, कपालभाति क्रिया, वातनेति क्रिया, उषापान, दिनचर्या, ऋतुचर्या, रात्रिचर्या, संध्योपासना इत्यादि का सैद्धांतिक व प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया और बताया गया कि कोविद 19 बीमारी से *योग और अन्य आयुष पद्धतियों से पूरी तरह से शारीरिक और मानसिक व्याधियों दोनों रूपों से निजात पाई जा सकती है* और *कार्यक्रम का संचालन बीआरसी कार्यालय सहायक व योग प्रशिक्षक शिखान्त वर्मा जी* ने सफलतापूर्वक किया । उक्त कार्यक्रम में अंकुर प्रताप सिंह, दिव्यांश जायसवाल, सौरभ गुप्ता, अशोक जी, अध्यापिका उषा, मंजू , ओम प्रकाश ओझा, राजेश कुमार, गीता यादव, शाहिना,रीता त्रिपाठी ,अमित राय योगेश कुमार, प्रवीण, अंजुम व छात्र ,छात्राएं ,अन्य नागरिक गण इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे।