कोपागंज मऊ ।आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन काफी चौकन्ना है ।इसे लेकर कोपागंज पुलिस अपराधियों की सूची तैयार करने में जुटी है ताकि आगामी चुनावी माहौल न बिगडे । इसी के तहत थानाध्यक्ष की रिपोर्ट पर जिलाप्रशासन ने क्षेत्र के एक शातिर अपराधी के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही करते हुए नोटिस तामिल कराया है । यही नही उक्त शातिर अपराधी इतना चालाक है कि पुलिसिया कार्यवाही से बचने के लिए अपने मकान के बाहरी हिस्से पर लम्बा चौड़ा पत्रकार का बोर्ड लगाकर लोगो को गुमराह कर रहा है ।
कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खुखुंदवा निवासी राघवेंद्र राय उर्फ त्रिभुवन राय पुत्र दीनानाथ राय के विरुद्ध थाने में पहला मुकदमा वर्ष 1991 में धारा 323,504आईपीसी के अलावा एससी,एसटी का पंजीकृत हुआ । वही वर्ष 1999 में धारा 323, 504 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत हुआ । इसके अलावा वर्ष 2018 में धारा 147, 323,392,307,506,आईपीसी के अलावा उसी वर्ष धारा 135 विधुत अधिनियम के तहत मुकदमा पुलिस ने पंजीकृत किया । बावजूद इसके उक्त त्रिभुवन का हस्तक्षेप किसी भी प्रकार के आपराधिक घटनाओं व अपराधियों के साथ साथ गाँठ रहता था । इन्ही आपराधिक प्रवुतियो को देखते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ने इसकी रिपोर्ट जिले के आलाधिकारीयो को दी थी । जिलाप्रशासन की स्वीकृति मिलते ही उक्त अपराधी के विरूद्व जिलाबदर की कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष ने नोटिस तामिल कराया है । यही नही उक्त त्रिभुवन इतना शातिर व चालक है कि पुलिस और अन्य को भृमित करने के लिए अपने मकान व गाड़ियों पर पत्रकार का लंबा चौड़ा बोर्ड लगाकर लोगो की आँखों मे धूल झोंक अपने आपराधिक कार्यो को अंजाम दे रहा है । राघवेंद्र राय उर्फ त्रिभुवन राय एक मुकदमे में न्यायालय से सजा भी हुई है

