मऊ --अभिषेक मद्धेशिया को केंद्रीय कोर कमेटी में महत्वपूर्ण स्थान मिलने पर सजातीय बंधुओं में खुशी की लहर

अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा के युवा संगठन के प्रदेश महामंत्री अभिषेक मद्धेशिया को केंद्रीय कोर कमेटी में महत्वपूर्ण स्थान मिलने से नगर के सजातीय बंधुओं में खुशी की लहर दौड़ गई है ।
उक्त समाचार के मिलते ही पूरे नगर में बधाई एवं शुभकामनाओं का ताता लगा हुआ है। इसी क्रम में मध्य देशीय वैश्य सभा के नगर अध्यक्ष डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता ने कहा कि अभिषेक मद्धेशिया ने अपने उत्कृष्ट कार्यों एवं सामाजिक सेवाओं से पूरे समाज को आलोकित किया है। सभा के राष्ट्रीय समिति ने हौसला को बढ़ाने तथा समाज को नया आयाम देने के लिए केन्द्रीय कोर कमेटी में महत्वपूर्ण स्थान दिया है। जिससे समग्र समाज बहुत ही गदगद एवं पुलकित है । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष समेत दर्जनों शुभचिंतकों ने अभिषेक मद्धेशिया के दक्षिण टोला महरानियां स्थित आवास पर जाकर शुभकामनाएं एवं बधाई दिया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से वेद प्रकाश आर्य हेमराज मद्धेशिया दिलीप कुमार श्याम मद्धेशिया संजय मद्धेशिया शुभम मद्धेशिया रोशन कुमार अखिलेश मद्धेशिया विकास मद्धेशिया आदि रहे।