व्यापारी समाज सर्व समाज का पोषक होता है इसके बावजूद समाज द्वारा ही शोषित और उत्पीड़ित किया जाता है । व्यापारी के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा-- रामगोपाल गुप्ता --अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद दोहरीघाट स्थित मद्धेशिया धर्मशाला में व्यापारियों द्वारा संगठन को मजबूत करने की मनसा से आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी जैसे विपरीत परिस्थितियों में व्यापारी समाज ही जरूरतमंदों और गरीबों की सेवा तन मन और धन से करता हुआ अभी ठीक से सांस भी नहीं ले पाया है कि सम्पलिंग सर्वे व छापो तथा संपत्ति कर आदि अनेकों सर्वे और छापों से शासन द्वारा उसे पीड़ित व शोषित किया जा रहा है। इस अवसर पर मनोज कुमार जायसवाल को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ का जिला मंत्री बनाया गया ।
कार्यक्रम का प्रारंभ दोहरीघाट शाखा के अध्यक्ष विनय कुमार जायसवाल तथा बृजेश कुमार मद्धेशिया पारसनाथ साहू विनोद कुमार वर्मा अमीचंद्र साहू राजेश कुमार मद्धेशिया तथा उमेश चंद गुप्ता आदि ने मंचासीन जिलाध्यक्ष रामगोपाल गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी आनंद गुप्ता जिला मंत्री सुभाष चंद्र नगर महामंत्री श्याम मद्धेशिया का स्वागत माला पहना कर किया ।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल शाखा दोहरीघाट का गठन किया गया इसका अध्यक्ष आजाद जायसवाल को को बनाया गया ।इस अवसर पर युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए व्यापार मंडल की जिला संरक्षक तथा दोहरीघाट के पूर्व चेयरमैन गुलाबचंद ने कहा कि युवा समाज ही समग्र समाज को अपने उत्साह व ऊर्जा से आलोकित व प्रकाशित कर सकता है

