अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ शाखा दोहरीघाट के युवा संगठन उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मण्डल का विस्तार रोजा स्थित शिविर कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता ने बताया कि विगत दिनों दोहरीघाट व्यापारी समागम सम्मेलन में मात्र अध्यक्ष व महामंत्री का चुनाव किया गया था जिसमें आजाद जायसवाल को अध्यक्ष तथा रामप्रसाद सोनकर व विवेक कुमार गुप्ता को महामंत्री का पद सौंपा गया तथा गुफरान अहमद दिलीप बर्मा मुहम्मद अजमल व पुनीत कुमार गुप्ता को उपाध्यक्ष चुना गया। इसी क्रम में शहजाद अहमद मोहम्मद कैस तथा शुभम जायसवाल व दीपक चौरसिया को मंत्री पद तथा उज्जवल कुमार व विनय जायसवाल को मीडिया तथा जितेंद्र कुमार गुप्ता चंद्रप्रकाश को सचिव व रमन कपूर को संगठन मंत्री का महत्वपूर्ण पद सौंपा गया। इस अवसर पर जिला कार्य समिति के विनय कुमार श्रीवास्तव कन्हैया जायसवाल अज़हर फैजी आनंद गुप्ता महातम यादव अभिशेक मद्धेशिया राम अवध सिंह व सुभाष कनौजिया दिलीप मद्धेशिया हेमराज गुप्ता नेयाज अहमद आदि दर्जनों व्यापारियों ने नवगठित संगठन को बधाई व शुभकामनाएं दिया।

