मऊ -- निजीकरण को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों का प्रदर्शन


 उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के संयुक्त संघर्ष समिति ( विद्युत कर्मचारी ) के लोगों ने विद्युत विभाग के निजीकरण को लेकर अपने कार्यालय के बाहर लगातार 29 सितंबर से धरना देने के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं । संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विद्युत विभाग के कर्मचारी बिजली विभाग के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं । 
संयुक्त संघर्ष समिति ( विद्युत कर्मचारी ) के संयोजक सूर्य भान पांडेय का कहना था कि हम विद्युत विभाग के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं । सरकार अगर ऐसे ही हठ धर्मिता अपनाती रही तो संयुक्त संघर्ष समिति 5 अक्टूबर को वृहद रूप से कार्य बहिष्कार कर एक दिवसीय धरना देने को बाध्य होगी । लेकिन इस बीच अगर प्रदेश सरकार हमारे प्रदेश के नेताओं पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल में डालती है तो हम सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे । सरकार बिजली विभाग का निजीकरण कर आम जनमानस पर आर्थिक बोझ डालने का काम कर रही है जिसे हम किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं करेंगे ।