मऊ --मानव सेवा संस्थान मऊ के जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई संपन्न

आज मानव सेवा संस्था मऊ द्वारा जिले के कार्यकर्ताओं के साथ मऊ जिले की प्रथम बैठक शिवम गुप्ता अनुज जी के आवास पर सम्पन्न हुआ । विभिन्न बिंदुओं जैसे भीटी स्थित तमसा सेतु, सदस्यता, समाज में हो रहे अन्य मुद्दों पे चर्चा किया गया। जिसमे सभी कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश,जिला सचिव सत्यम तिवारी,जिला मंत्री शिवम गुप्ता' "अनुज", जिला महामंत्री शिवम गुप्ता, ब्लाक महामंत्री परदहां आस्कर नमन, ग्राम विकास मंत्री कोल्हाड़ रामपुकार राजभर,सतीश इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।