मऊ --आवंटन पत्र पाते ही आवंटित आवासों के लाभार्थी हुए खुश

श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के अन्तर्गत 948 नग आवासों के सापेख 845 आवंटित आवासों के लाभार्थियों को नगर पालिका कम्युनिटी हाल बकवल मऊ में कैम्प लगाकर आवंटन पत्र श्रीमती मीना सिंह परियोजना अधिकारी एवं मो० रिजवान शहर मिशन प्रबंधक डूडा मऊ के कर कमलों द्वारा वितरित किया गया। आवंटन पत्र पाकर लाभार्थी खुश होते हुए अपने-2 गन्तब्य को प्रस्थान किये। आवंटन पत्र वितरण में सी०ओ० डूडा श्री आशुतोष कुमार सिंह', मो० आदिल' जिला समन्वय पीएमएवाई मऊ श्री अमित कुमार लाल आदि उपस्थित थे