घोसी-मऊ। कोरोना वायरस (कोविड 19) की संकट की घड़ी में सोशल/फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्राम सभा धरौली परिक्षेत्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली एवं प्राथमिक विद्यालय धरौली के बच्चों को उनके घर- घर जाकर प्रभारी प्रधानाध्यापक रामविलास भारती के नेतृत्व में मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी मा.संजीव कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) मा. अखिलेश सिंह ने संयुक्त रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नफीस अहमद व विद्यालय प्रबन्ध समिति की अध्यक्षा बदामी देवी तथा अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में यूनिफॉर्म (गणवेश) वितरित किया गया।
यूनिफॉर्म वितरित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि गणवेश समानता का प्रतीक होता है। हर बच्चा समान है उसके समान मौलिक अधिकार हैं, उन्हे पढ़ने व सुरक्षा का अधिकार है। आवश्यकता है तो सिर्फ उसे जानने व व्यवहारिक रूप देने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) अखिलेश सिंह ने कहा कि समानता का यह परिधान गणवेश के रूप में बच्चों के अन्दर एक विश्वास पैदा करता है। हमें इनके इन्ही विश्वास को और मजबूत करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल में भी अपनी शिक्षा को आत्मसात करते रहने की जरूरत है। प्रभारी प्रधानाध्यापक रामविलास भारती ने कहा कि लक्ष्य निश्चित हो और दृढ़ता के अनवरत सकारात्मक पहल की जाय तो मंजिल आसान हो जाती है। यूनिफॉर्म मिलते ही बच्चों के चेहरे की मुस्कान देखते ही बना।
इस अवसर पर कोरोना वायरस (कोविड 19) की संकट की घड़ी में सोशल/फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक रामविलास भारती, सुनिल कुमार कन्नौजिया (प्र.अ. प्राथमिक विद्यालय), नफीस अहमद, बदामी देवी, फूलवन्ती शाही, कमलेश राय, ललित राहुल, मेहंदी रज़ा, सुनीता, अंजू, बृजेश सागर, आदि उपस्थित रहे।

