मऊ --अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मऊ के छात्र छात्राओं ने हाथरस की घटना को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा

मऊ -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मऊ के छात्र एवं छात्राओं द्वारा जिला अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया गया जिसमें हाथरस में हुई घटना को लेकर समाज के बीच में जो बौखलाहट मची हुई है मुख्यमंत्री जी अपने संज्ञान में लेते हुए सभी अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें ,वही ओम नगर की छात्रा  प्रियंका वर्मा  ने बताया कि प्रदेश प्रशासन से अपेक्षा है कि वे  तत्काल  कड़ी कार्रवाई कर इस प्रकार की घटनाओं को रोकने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाए, वही इसी क्रम में रिया जायसवाल ने बताया कि इस प्रकार की घटना से पूरे प्रदेश में अशांति का माहौल बना हुआ है यदि इस पर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई अपराधियों के हौसले और बुलंद हो जाएंगे इसलिए प्रशासन से उम्मीद है कि जल्द से जल्द सभी अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर उन सभी के मनोबल को खत्म करें इस मौके पर जिला सोशल मीडिया प्रमुख शुभम नगर मंत्री मऊ ओमकार नगर सह मंत्री आनंद जिला संगठन मंत्री वीर प्रताप आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे