रतनपुरा --ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन के बाद सड़क पर गिराई गयी गिट्टी
रतनपुरा (मऊ)। रतनपुरा भीमपुरा मार्ग के मरम्मत की मांग को लेकर के पिछले दिनों ग्रामीणों द्वारा व्यापक स्तर पर बिलौझा चट्टी पर धरना और प्रदर्शन किया गया था। इस धरना प्रदर्शन के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत हेतु गिट्टी इत्यादि गिराए जाने का कार्य प्रारंभ हो गया है।समाजवादी पार्टी नेता बबलू यादव ने धरना प्रदर्शन करके सड़क बनाने की मांग की। शहीद मार्ग के आसपास रहने वाले नागरिकों ने राहत की सांस ली है। साभार फतेह बहादुर गुप्त