मऊ --केसरिया हिन्दू वाहिनी की बैठक हुई सम्पन्न,दशई पोखरा गौशाला को गोद लेने का निर्णय

मऊ --केसरिया हिंदू वाहिनी की एक बैठक जनपद मऊ के मंगलम हॉल में संपन्न हुई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा रोटी बैँक की राष्ट्रीय प्रभारी सिकृति सिँह, ब्राँड अम्बेसडर अँशिका सिँह युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युन्जय सिँह जी के आगमन पर जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश प्रवक्ता बिंदु सिंह जी ने संचालन का कार्यभार संभालते हुए केसरिया परिवार की मजबूती पर बल देते हुए संगठन की ताकत का उत्साहवर्धन विचार व्यक्त किया तथा संगठन कई जिलों में केसरिया हिंदू वाहिनी की नीँव डाल रही हैं इसी क्रम में मुख्य अतिथि व राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र जी ने संबोधित करते हुए कहा की केसरिया परिवार बेरोजगारों को रोजगार वह गौ रक्षा को प्राथमिकता देगा उन्होंने दसई पोखरा स्थित गौशाला को गोद लेने का निर्णय लिया व प्रत्येक कार्यकर्ता से सड़क पर घूम रही गोवंश को एक-एक करके गोद लेने की बात कहीं।
 संगठन के मुख्य प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव ने पिछले 14 वर्षों के हिंदूवादी सफर को सबके सामने रखा व केसरिया परिवार में अपनी पूर्ण सक्रियता बनाए रखने का वचन दिया उन्होंने गोरक्षा को जनपद में प्रमुखता दी।
 बैठक में प्रमुख रूप से महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष मीना अग्रवाल , प्रदेश प्रभारी नीलम सर्राफा क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रमिला मौर्य मंडल अध्यक्ष नेहा कपुर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष राधा, पुष्पा मिश्रा, मधु राय, रीना मौर्या, पुष्पा जायसवाल, पम्मी गुप्ता, कृष्णा खण्डेलवाल, सर्वेश किरन, इन्दू व मुख्य प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष सुदीप कुमार, जिला मँत्री गोविन्द यादव, ब्लाक अध्यक्ष रानीपुर सुबोध कन्नौजिया, नगर सँयोजक पवन यादव, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गुलशन मौर्य, ओमकार सिंह 'सत्यम', अभिषेक यादव 'अंशु', आर्यन गुप्ता, रोहन गुप्ता, सत्यम मद्देशिया, विकास भारद्वाज 'अम्बुज', आर्यन भारद्वाज 'विशु' गोलू भारद्वाज, अभिषेक भारद्वाज, हरिओम यादव, सचिन यादव, गणेश यादव, माइकल यादव, अमन सिंह, शुभम सिंह, किशन भारद्वाज, कन्हिया गोंड, सूरज भारद्वाज, सूरज मद्धेशिया, हरिन्द्र राजभर एवं समस्त युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहें!!