अस्पताल संचालक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिलाधिकारी से लगायी न्याय की गुहार


मऊ -* नगर के पुरानी तहसील स्थित दी आइकॉन नर्सिंग होम के निदेशक डॉ राहुल शुक्ला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनपद के नवागत जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए अस्पताल को पुनः संचालित करने की अनुमति देने का अनुरोध किया। डॉ राहुल शुक्ला ने बताया कि जनपद में वह अभी जल्दी ही अपना अस्पताल खोला, जिसके खुलते ही मेरा अस्पताल कुछ लोगो के आखों की किरकिरी बन गया। डॉ राहुल शुक्ला द्वारा पूर्व के जिलाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व के जिलाधिकारी ने उनके साथ अन्याय किया है। डॉ राहुल शुक्ला द्वारा यह भी कहा गया कि पहले वाले साहब के पास जब गये तो उनकी बातों को सुना ही नहीं गया बल्कि भगा भी दिया गया। डॉ राहुल शुक्ला ने यह भी बताया कि पूर्व के साहब जनपद के कुछ बड़े लोगों के इतने दबाव में थे कि उनके द्वारा मेरे साथ अपराधियों जैसा ब्यवहार किया गया और साथ ही साथ मेरे ऊपर बेबुनियाद मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया। अब जबकि मुझे सत्र न्यायालय मऊ द्वारा जमानत दे दी गई है, अब इस प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा नये जिलाधिकारी व जनपद की जनता को अवगत कराना चाहता हूं कि दी आइकॉन अस्पताल कभी गलत नहीं था।