मऊ--सर्वे और छापों को व्यापारी समाज नहीं करेगा बर्दाश्त , दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन- रामगोपाल गुप्ता

मऊ--एस आईवी द्वारा किसी भी प्रकार की सर्वे और छापो को व्यापारी समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। सर्वे और छापों के द्वारा व्यापारी समाज का किसी भी प्रकार से उत्पीड़न तथा शोषण न किया जाए। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के अध्यक्ष डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता ने जिलाधिकारी मऊ के द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित एक 5 सूत्रीय ज्ञापन सौपा 
इस अवसर पर डॉक्टर रामगोपाल गुप्त ने कहा कि 10 करोड़ से से अधिक वार्षिक टर्नओवर वाले व्यापारियों पर एस आई बी द्वारा जांच न कराई जाए। इसके साथ साथ किसी भी कारण से बिक्री कम होने पर यदि व्यापारी टैक्स कम जमा करता है तो उसकी जांच एस आई बी द्वारा सर्वे और छापो के माध्यम से न कराई जाए ।प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए डॉक्टर गुप्त ने कहा कि प्रदेश सरकार ने व्यापारियों को शोषित करने की नियत से एस आई बी को विशेष अधिकार दे रखा है जो किसी भी कीमत पर व्यापारी हितों में नहीं है। इसलिए टैक्स चोरी की शिकायत मिलने पर व्यापारी से पूछताछ करके ही उसका निवारण किया जाए अन्यथा सर्वे और छापे डालकर उसे उत्पीड़ित न किया जाए।
इस अवसर पर सर्वप्रथम व्यापार मंडल ने नवागत जिलाधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया और कहा कि निश्चित ही जिलाधिकारी जी का कार्यकाल मऊ जनपद के लिए अविस्मरणीय व व्यापारियों के लिए हितकर होगा ।इस अवसर पर व्यापार मंडल के युवा जिला अध्यक्ष अज़हर कमाल फैजी महातम यादव कन्हैया जायसवाल सुभाष कनौजिया आनंद गुप्ता तथा हाजी इफ्तिखार गामा यादव अमित गुप्ता सुनील यादव आदि मौजूद रहे।