बालिकाओं की बेहतर अभिव्यक्ति का मंच है मीना मंच --रामविलास भारती


धरौली- घोसी-मऊ -  पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली के मीना मंच की बालिकाओं ने अपने गांव में सोशल/फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मीना का जन्मदिन केक काटकर मनाया तथा इस अवसर पर ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर मीना मंच के तहत मीना जन्मोत्सव एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे बच्चों के घर जाकर इसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामविलास भारती ने प्रोत्साहित किया और कहा कि मीना मंच बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम है। इसके माध्यम से बालिकाओं की अभिव्यक्ति को प्रदर्शित करने का एक अच्छा तो मौका मिलता ही है, बालिकाएं चाहें तो समाज मे फैले कुरूतियों, अंधविश्वासों के विरुद्ध समाज को जागरूक कर बेहतर समाज के निर्माण में भूमिका निभा सकती हैं। सबसे पहले हमें अपने घरों से बेटा-बेटी का विभेद समाप्त करना होगा। तभी हम सभी समतामूलक समाज का निर्माण कर सकते हैं। 
      इस अवसर पर सोशल /फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कमलेश राय, मेंहदी हसन, विद्यालय प्रबन्ध समिति की अध्यक्षा बदामी देवी, पप्पू, विद्यवासिनी, चाँदनी, गुंजा आदि उपस्थित रहीं।