बुनकरों के ₹72 बहाल करो को लेकर बुनकर वाहिनी बैठे धरने पर एकबाल अहमद

मऊ -  उत्तर प्रदेश बुनकर वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष एकबाल अहमद अंसारी जिला मुख्यालय कचहरी मऊ पे एक रोज का उपवास पर बुनकरों कि 72 रु0 बहाल करो सवाल को लेकर बैठे उन्होंने धरने के माध्यम से मुख्यमंत्री को नगर मजिस्ट्रेट के हाथों पत्र सौपा श्री अंसारी ने मांग पत्र मे कहा कि बुनकरों का बिजली का पासबूक जो 72 रु0 था उसे बहाल किया जाए बुनकरों के बिजली के सभी कर्ज माफ किए जाए कोरोना महामारी होने कि वजह से बुनकर काफी बदहाल व परेशान है उन्हे राहत पहुंचानी है तो तत्काल सरकार राहत पैकेज घोषणा करे सरकार द्वारा बार-बार यह कहा जा रहा है कि वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट चालू करने की बात केवल बयानों तक सीमित नजर आ रही है असली ज़िंदगी से काफी दूर उन्होंने सरकार से मांग किया कि तत्काल बुनकरों के बिजली के कर्ज माफ कर बुनकरों के बिजली के पाससबुक का जो 72 रु0 था उसे बहाल किया जाए प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि बुनकर मज़दूर गरीबों को लामबंद होकर अपने अधिकार को संघर्ष के लिए तेज करना होगा, प्रदेश संगठन मंत्री व देवनारायण ने संयुक्त रूप से कहा कि मनरेगा मे साल भर काम दिया जाए और उन्हे हर हाल मे काम किए गए बकाये मज़दूरी का भुगतान किया जाए ,यज्ञ देव भारती मंत्री रानीपुर अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा बुनकरों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा बुनकरों के ऊपर चेकिंग के नाम पर बुनकरों का उत्पीड़न किया जा रहा है, डा0 उदयभान ने कहा कि पूरे प्रदेश का दौरा कर प्रदेश भर के बुनकरों को लाम्बंद किया जाएगा, तेतरी देवी ने कहा कि मनरेगा मे काम करने के बावजूद रतनपुर ब्लाक मे काम करवा कर पैसा नहीं दिया जा रहा है मुम्ताज़ अहमद ने कहा कि सरकार बुनकरों कि भूखमरी देखते हुए तत्काल अपना निर्णय बदले तथा बुनकरों का 72 रु0 पासबुक का बहाल करे, महंगी देवी ने कहा कि बुनकरों मे काफी गुस्सा है, धरने मे दूधनाथ राम, अशोक कुमार रजक, शिवनारायन, अर्जुन कुमार प्रशाद, उमेश, रामधार, रघुनी देवी, सीतिपा देवी, वुरगवाती देवी, कुंती देवी, विद्यावती देवी, आदि उपवास व धरने मे मौजूद रहे