मऊ --मऊ नगर के अस्तु पूरा स्थित अनूप चंद मद्धेशिया के आवास पर आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राधे कांत गुप्ता व संचालन जिला महामंत्री वेद प्रकाश आर्य ने किया इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने बताया की जिला कार्यसमिति का विस्तार आगामी 27 सितंबर दिन रविवार को एक समारोह के अंदर की जाएगी जिसमें युवा संगठन के प्रदेश महामंत्री चुने जाने पर अभिषेक मद्धेशिया का स्वागत अभिनंदन होगा तथा जनपद से सभी क्षेत्रों से 41 प्रतिनिधि चुने गए हैं इन्हीं प्रतिनिधियों मे से 31 की सशक्त कार्यसमिति बनाई गई है। इस अवसर पर मध्य देशीय वैश्य अनाथ आश्रम समिति करजौली के महामंत्री ने बताया कि आगामी 27 तारीख को ही एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें समिति के पंचवर्षीय सदस्यता शुल्क के ऊपर आए हुए सुझाव व विचार रखे जाएंगे। इस अवसर पर जिला कार्यसमिति के मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता ने बताया कि यह वर्तमान समिति ऊर्जा एवं उत्साह से भरी हुई है ।आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि यह समाज को समायोजित करने में और उसके उत्तरोत्तर विकास में अवश्य मील का पत्थर साबित होगी।बैठक में मुख्य रूप से बैजनाथ गुप्ता धर्मदेव मद्धेशिया अभिषेक मद्धेशिया विजय कुमार दयाशंकर गुप्ता शुभम मद्धेशिया प्रिंस मद्धेशिया अखिलेश मद्धेशिया स्वामीनाथ गुप्ता शत्रुघ्न प्रसाद अनूप चंद्र मद्धेशिया मौजूद रहे ।बैठक के अंत में जनपद की विभिन्न क्षेत्रों से दिवंगत उमाशंकर मद्धेशिया पदार्थ गुप्ता रवि मद्धेशिया रामाधार मद्धेशिया मुन्ना मद्धेशिया की आत्माओ की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई।