मऊ --करणी सेना ने उद्धव ठाकरे एवं संजय रावत का फूंका पुतला

 मऊ--आज श्री राजपुत करणी सेना मऊ जिले की टीम जिलाध्यक्ष विवेक सिंह व जिला संरक्षक जितेन्द्र सिंह जी के नेतृत्व में फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रावत पर आपत्तिजनक टिप्पणी व कंगना रावत के कार्यालय को बुल्डोजर द्वारा गिराए जाने के विरोध में श्री राजपुत करणी सेना मऊ द्वारा संजय राऊत व महाराष्ट्र सरकार का पुतला फूंका गया है राजपूतो का इतिहास रहा है जब जब महिलाओ पर अत्याचार हुआ है तब राजपुत समाज ने विरोध किया गया। संजय राउत द्वारा टिप्पणी सम्पूर्ण नारी जाति का अपमान है।बेहद आपत्तिजनक है मुम्बई की क्षत्राणी कंगना राणावत के सपोर्ट में मुम्बई के शिवसेना के तमाम नेताओ के एहसास दिलाया कि मुम्बई किसी के बाप की नही है मुम्बई पर पूरे भारत का उतना ही अधिकार है जितना कि शिवसेना का है अगर क्षत्राणी कंगना राणावत को कुछ भी होता है श्री राजपुत करणी सेना मुम्बई पहुचकर उन्हें अपने ताकत का व उनकी औकात दिखाने का काम करेगी। श्री राजपुत करणी सेना मऊ के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह,जिला संरक्षक जितेंद्र जी,जिला महामंत्री रितेश सिंह,ऋषभ सिंह,कौशल सिंह,अभिषेक सिंह,पंकज सिंह,कृष्णा सिंह,राम सिंह,प्रिंस सिंह,शिवम सिंह,अनूप सिंह,गोलू सिंह,विकाश सिंह,अनुज सिंह,संदीप सिंह,बलवंत सिंह, पवन सिंह,आकाश सिंह,पवन सिंह,धनंजय सिंह, अमित सिंह,हरिकेश सिंह,अंकित सिंह,विनय सिंह व सैकड़ो करणी सैनिक मौजूद रहे।