प्रतापगढ़ -एसपी अनुराग आर्य, तीन बैंक कर्मियों समेत हुए कोरोना पाजिटिव

ब्रेकिंग। प्रतापगढ़। एसपी अनुराग आर्य और उनकी पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, हुए होम क्वारन्टीन। पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प, कोरोना काल मे भी कार्यालय में करते रहे जनसुनवाई। बीते 24 घण्टो में एसपी उनकी पत्नी और 3 बैंक कर्मियों समेत 65 लोगो की रिपोर्ट आई पॉजिटिव। कुल 765 लोगो का चल रहा है इलाज, 1705 लोग जीत चुके है कोरोना की जंग। अबतक 2503 लोग हो चुके है संक्रमित, तो वही 33 लोगों की हो चुकी है मौत।