घोसी संघर्ष समिति घोसी ने रखा एक दिवसीय उपवास

घोसी-घोसी संघर्ष समिति घोसी के तत्वावधान में अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में घोसी में रेलवे स्टेशन बनाने को लेकर एक दिवसीय उपवास रेलवे स्टेशन घोसी के सामने रखा गया संरक्षक अब्दुल मन्नान खान की अध्यक्षता में उपवास करने वालों में घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष रणधीर सिंह, महामंत्री खुर्शीद खान, क्षात्र नेता सुधाकर यादव, फौज से रिटायर्ड बनमाली शर्मा, बद्री तिवारी ,समाजसेवी उपेंद्र राय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बजे तक बैठे रहे, , फूलन सेना के जिलाध्यक्ष, व्यापार मंडल घोसी, दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी एवं पत्रकार संघ आदि ने भरपूर समर्थन किया और कहा कि जब तक यह लड़ाई पूरी नही हो जाती हम सभी घोसी संघर्ष समिति घोसी का समर्थन कंधे से कन्धा मिलाकर करते रहेंगे,अरविंद राय ने कहा कि हम सभी पत्रकार बन्धु घोसी संघर्ष समिति घोसी के साथ है और इस लड़ाई को अंजाम तक पहुचायेंगे, अब्दुल मन्नान खान ने कहा कि किसी भी कीमत पर घोसी में हाल्ट नहीं बनने देंगे, घोसी ,सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय एवं आप पार्टी के अविनाश सिंह ने भी अपना समर्थन दिया, सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय ने कहा कि मैं सांसद जी से इसपर चर्चा करूंगा और संसद में यह आवाज उठायी जाएगी, रणधीर सिंह, खुर्शीद खान, राजेश सिंह, उपेंद्र राय, शेख हिसामुद्दीन, बद्री तिवारी, नन्हे खान, शोएब निजामी, मुर्शिद, फैज आलम, निर्भय कुमार पांडेय, लालबिहारी गुप्ता, हरेंद्र चौरसिया, सहित अन्य वक्तावों ने अपने अपने विचार रखे, संचालन सुदर्शन कुमार ने किया, अबरार घोसवी, सलमान घोसवी ने अपने गीतों के माध्यम से सभी का दिल जीत लिया,घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि अभी तो यह एक दिवसीय उपवास था अगर हमारा स्टेशन नहीं बना तो यह उपवास 15 दिनों के बाद विशाल धरना प्रदर्शन में बदल जायेगा, इंदारा जक्शन से दोहरीघाट तक के आमान परिवर्तन के लिए 213,35 करोड़ रुपये पास हुए हैं रेलवे प्रशासन को इसका हिसाब देना पड़ेगा, आर, टी, आई, से मांगा जाएगा, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि घोसी में किसी भी कीमत पर स्टेशन बनना है इसके लिए सभी प्रकार की लड़ाई लड़ने के लिए घोसी संघर्ष समिति घोसी तैयार है, जो आंधियो का मुकाबला करते हैं वह तिनको की परवाह नहीं करते, घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने यह भी कहा कि जल्द से जल्द इंदारा से दोहरीघाट तक का आमान परिवर्तन का कार्य रेलवे पूरा करावे एवं दोहरीघाट से मऊ होते हुए बाम्बे, दिल्ली, छपरा, एवं हावड़ा तक ट्रेनों का संचालन भी करावे नहीं तो घोसी से इंदारा जक्शन तक पूरे काफिले के साथ ट्रेन रोको आंदोलन करते हुए ट्रेन का पहिया रोक दिया जाएगा, महाप्रबंधक गोरखपुर मंडल गोरखपुर, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल जी,रेल मंत्रालय के नाम एक ज्ञापन घोसी तहसीलदार के द्वारा दिया गया, अब तो हर गांव के लोग, हर क्षेत्र के लोग साथ देने के लिए तैयार है, साहब खान, सिद्धान्त पांडेय, रामसमुझ यादव, संजय आर्य, रमेश निषाद, राज विजय, संजय सिंह मुख्तार, कमलेश, लालमोहन यादव, सोनू सिंह काका, सहित सभी नगरवासी, ग्राम वासी एवं वक्ता गण मौजूद रहे, घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने सभी का आभार प्रकट किया एवं सभी पत्रकार बन्धुओं, रेलवे पुलिस के साथ साथ कोतवाली पुलिस का भी आभार प्रकट किया, संरक्षक अब्दुल मन्नान खान ने कार्यक्रम को अगले आंदोलन तक के लिए समाप्ति की घोषणा की ।