मऊ --भारतीय जनता पार्टी की मंडल कार्यसमिति मे रिक्त चल रहे उपाध्यक्ष के पद पर दयाशंकर श्रीवास्तव उर्फ दीपूलाल बने भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष , महामंत्री के पद पर शेषनाथ राम एवं मंत्री के पद पर राहुल मौर्या को जिम्मेदारी दी गई । इस अवसर पर तीनों पदाधिकारियों का स्वागत समारोह चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डाॅ अभिमन्यु सिंह के आवास पर आयोजित किया गया जिसमें जिला महामंत्री रामाश्रय मौर्या माटी कला बोर्ड के सदस्य हरेंद्र कुमार,प्रेम कुमार गोंड,मंडल अध्यक्ष दुर्गेश बर्मा, परमात्मा नन्द सिंह, सुनील राजभर, नीतीश कुमार, जयप्रकाश पटेल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने तीनों पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर ज़ोरदार स्वागत किया । तीनों पदाधिकारियों ने पार्टी की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का विश्वास दिलाया । वरीष्ठ नेता ज्योतिश्वर सिंह ने सबके प्रति आभार जताया ।