यूपी में फिर चली तबादला एक्स्प्रेस तबादला सूची जारी👇
यूपी में आठ आइपीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर
महोबा के डीएम अवधेश तिवारी हटाए गए,
कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव बने,
सत्येंद्र कुमार महोबा के नए डीएम,
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर को कमिश्नर कानपुर,
परिवहन आयुक्त धीरज साहू को राजशेखर का भी प्रभार सौंपा गया,
लखनऊ के मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम प्रमुख सचिव संस्कृति व पर्यटन होंगे,
सचिव पीडब्ल्यूडी रंजन कुमार लखनऊ के नए मंडलायुक्त बनाए गए,
सुधीर बोबडे को हटाकर सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद भेजा गया,
मोहम्मद मुस्तफा प्रदेश के नए श्रम आयुक्त होंगे,
प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन व राष्ट्रीय एकीकरण जितेंद्र कुमार से पर्यटन व संस्कृति का प्रभार ले लिया गया है।