श्री अवधेश कुमार मऊ सहा० सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन को शासन ने किया निलंबित

श्री अवधेश कुमार मऊ सहा० सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन को शासन ने किया निलंबित        लखनऊ --मुख्यमंत्री के कड़े तेवरों से परिवहन विभाग में हुई बड़ी कार्यवाही!!उप सम्भागीय अधिकारी वाराणसी श्री अरुण कुमार राय सहा० सम्भागीय परिवहन अधिकारी ( प्रशा)हुए निलंबित!!सहा0 सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन श्री अवधेश कुमार मऊ को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया,औरेया से श्री धनवीर यादव सहा० सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन को भी निलंबित किया गया है और कई अन्य पर भी गिरी गाज