आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भैंस की मौत


 मऊ:--- मधुबन तहसील क्षेत्र के भेड़वरा मल्ल पोस्ट लखनौर जिला मऊ में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई। भैंस के मालिक बृज बिहारी राजभर स्व रामदेव राजभर ने बताया कि, भैंस सिवान में घास खा रही थी कि उसी दौरान वह आकाशीय बिजली का शिकार हो गई और बिजली लगने से भैंस बेहोश हो गई और इस हादसे के कुछ देर बाद ही उसकी मौत भी हो गई। 
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने भैंस के शव को पोस्ट मार्टम हेतु पशु अस्पताल भेज दिया हैं।