मऊ-- जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने मऊ रोटी बैंक के टीम को कोरोना योद्धा का सम्मान पत्र दिया। जिलाधिकारी ने अपने रचनात्मक विचारों को मऊ रोटी बैंक के साथ साझा किया, और सामाजिक कार्यो में नई नई ऊंचाई छूने का आशीर्वाद दिया। कोरोना काल मे जिलाधिकारी द्वारा मऊ रोटी बैंक की आदिशक्ति टीम को सुरक्षा कवच के रूप में जिले के गांवों में लोगों को कोरोना से बचाव व सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करने हेतु हरी झंडी दिखाई गई थी। टीम पूरी तरह से आज भी अपने दायित्वों को पूरा कर रही है। आज मऊ रोटी बैंक की आदिशक्तियों को जिलाधिकारी ने सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया। इस मौके पे मऊ रोटी बैंक के ट्रस्टी अमर नाथ मद्धेशिया, आदेश श्रीवास्तव, गौरव गुप्ता, डॉ अरविंद श्रीवास्तव,श्रीमती विनीता पांडेय, नूपुर अग्रवाल, नीलम सर्राफ ,गीता पांडेय, डॉ नम्रता श्रीवास्तव, ममता सक्सेना, पूजा पांडे, संगीता द्विवेदी, आभा जायसवाल आदि मौजूद थी।