मऊ --प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वे जन्मदिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा सप्ताह मनाया गया

 मऊ --भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वे जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विविध प्रकार के सामाजिक और जनहितकारी कार्यों के माध्यम से सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है।
    कार्यक्रम के संयोजक पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामप्रवेश राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सत्तरवा जन्म दिन 17 सितंबर को है, उसी उपलक्ष्य में भाजपा पिछड़ा मोर्चा के नेतृत्व में जनपद के सौ से अधिक निर्धन व असहाय लोगों का नेत्र परीक्षण करवाकर सदर हस्पताल मऊ में चश्मा वितरित किया गया।
       कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने उपस्थित लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोरोना महामारी से बचाव करने एवं स्वस्थ रहने की कामना कर इस कार्यक्रम के आयोजक पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई किया।भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामप्रवेश राजभर ने कहा की आज सम्पूर्ण विश्व के लोगो ने मोदी जी के नेतृत्व क्षमता का लोहा मान लिया है।इस कोरोना जैसी महामारी के दौरान मोदी जी ने अपने सफल नेतृत्व का परिचय देते हुए देश की 140 करोड़ जनता को बिना भेद भाव के सबके लिए समान सेवा भाव का अवसर प्रदान किया है।भाजपा का एक एक कार्यकर्ता मोदी जी के 70वे जन्मदिन को एक उत्सव के रूप में मना रहा है सेवा सप्ताह को लेकर कार्यकर्ताओ में उत्साह का माहौल है।
  कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संतोष चौहान ने किया ।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से नूपुरअग्रवाल,सुनील यादव,भारत भीम चौहान,संजय राजभर,कमल चौहान, बीरबहादुर मौर्य,रामचंद्र मौर्य,अखिलेश राजभर,सन्तोष सिंह,कौशल चौहान,मितरंजन राजभर,सूरज चौहान आदि उपस्थित रहे।