Mau- विदेश भेजने के नाम पर किया धोखाधड़ी, पुलिस अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज करने का किया आदेश।


  मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) कोतवाली क्षेत्र ग्राम माहपुर निवासी रविन्द्र यादव उर्फ मटरू यादव ने गांव के ही एक दलित व्यक्ति से विदेश भेजने के नाम पर 70 हजार रूपया लेकर एक वर्ष बीत जाने के बावजूद भी अभी तक न तो विदेश भेजा और ना ही पैसा वापस किया। पैसा मांगने पर गाली गुप्ता देकर भगा दिया। जिसपर दिनेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया तो उन्होने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।

     दिनेश कुमार पुत्र शिवचन्द राम निवासी माहपुर ने तहरीर दिया कि उसके गांव के ही रविन्द्र यादव उर्फ मटरू यादव ने एक वर्ष पुर्व विदेश भेजने के नाम पर 70 हजार रूपया लिया था। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक न विदेश भेजा और ना ही सम्पर्क करने पर मिलने को तैयार होता है। अचानक करहां गुरादरी मठ पर एक माह पुर्व मुलाकात हुई तो दिनेश ने पैसा मांगा तो जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए भददी भददी गालिया देते हुए भगा दिया। और कहा कि भाग जाओ मेरा बडे बडे अपराधियो से सम्बन्ध है तुम्हे देख लुंगा। तहरीर मे यह भी दिया कि मटरू के विरूद्व गुण्डा एक्ट सहित 6 मुकदमे दर्ज है फिर भी वह खुलेआम घुमता है। मटरू गांव के ही कई लोगो से आवास एवं नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो रूपया ले चुका है। उन्हे भी धमकिया देता है। यही नही अपने अपराध के बल पर गांव की ही ग्राम समाज की जमीन, पोखरा, भीटा आदि पर कब्जा कर आलीशान मकान बना रहा है। इस मुकदमा दर्ज होने पर गांव के लोगो मे काफी खुशी है कि अब लोगो का बाकी पैसा मिल जायेगा। दिनेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने धारा 419,420,504,506, एसटी, एससी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसकी विवेचना उपपुलिस अधीक्षक द्वारा की जा रही है।