सना अवार्ड से सम्मानित किये गये ख़िरीबाग के एस आई शिव सागर यादव


मऊ--आज कोविड-19 की महामारी में अपने कार्यो से जन जन में लोकप्रिय एस आई शिव सागर यादव जी को मदरसा बहरे उलूम खीरी बाग और मऊ रोटी बैंक के तरफ से माला व सना अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मदरसा प्रबन्ध हाजी हब्बीबुल्लाह टांड़वी जी ने कहा कि आप के कार्यों की जितनी प्रसंसा की जाय कम हैं। मऊ रोटी बैंक के एम डी अमर नाथ मद्धेशिया जी ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पे खुर्शीद अहमद, अशरफुल हसन मदरसाअध्यापक , धनेश शर्मा, गौरव गुप्ता और वरिष्ठ समाजसेवी अज़हर फैज़ी जी मौजूद रहे।