आरएसएस के स्वयं डाक्टर मनोज 14 वर्षों से लगातार कर रहे असाध्य रोगियों का इलाज



मऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा आम जनमानस के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने की बातें व चर्चा तो आप अवश्य सुने होंगे लेकिन मऊ जिले के एक ऐसे स्वयंसेवक के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। जो निस्वार्थ भाव से 2006 से लगातार जनता की सेवा करते आ रहे हैं। 

जी हां आपने ठीक सुना आरएसएस शुरू से ही अपने कार्यकर्ताओं में समर्पण व अनुशासन की भावना का विकास किया है जो समाज के गरीब और असहाय लोगो की मुश्किल समय मे हमेशा सहायता के लिए तत्तपर रहते है।
ऐसे ही बजरंगी शाखा के स्वयं सेवक डा० मनोज वैद्य असाध्य रोगों के मरीजो का निशुल्क इलाज लगभग 14 वर्षों से लगातार करते आ रहे है।यह प्रत्येक रविवार को मां काली मंदिर धरौली घोसी में शाखा के स्वयं सेवकों संग असहाय व गरीब ब्यक्तियो का निशुल्क इलाज कर रहे है।

घोसी में प्रवास के दौरान मऊ जिले के नवागत जिला प्रचारक श्री राजीव नयन जी को एक स्वयं सेवक द्वारा इसकी सूचना दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुचे जिला प्रचारक ने देखा कि बड़ी ही शालीनता से डाक्टर मनोज वैद्य रोगियों को देख रहे थे । लेकिन इलाज के नाम पर कोई शुल्क नही ले रहे है। इससे प्रभावित होकर प्रचारक जी ने डाक्टर मनोज से बात किया। और कहा कि ऐसे कार्यो के लिए ही स्वयं सेवक हमेशा जाना जाता है । अब मऊ जिले के सभी खण्डों में ऐसा ही स्वास्थ्य केंद्र जल्द बनाया जाय ताकि असहाय व गरीबो का निशुल्क इलाज किया जा सके। जिसको लेकर स्वयं संग विचार विमर्श किया गया। अब जल्द ही जिले के सभी खण्डों में असाध्य रोगों के इलाज के लिए भटक रहे रोगियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र बनाया जायेगा।
इस दौरान खण्ड कार्यवाह भुवेश श्रीवास्तव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।