अखिल विद्यार्थी परिषद ने मनाया रक्षा बंधन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मऊ के कार्यकर्ताओं द्वारा राखी त्यौहार 2 अगस्त को मनाया जिसमें विभिन्न स्थानों से छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए
 जिसमें शहाना बानो ने जिला संग़ठन मंत्री को राखी बांधी ,वही सभी छात्राओं द्वारा छात्र भाइयों को रोली का टीका लगाकर आरती कर राखी बांधी जिसमें सभी भाइयों ने रक्षाबंधन को पवित्र त्यौहार बताया और इस बंधन को निभाने का वादा किया वही शहाना बानो ने बताया कि साल में एक बार बनाए जाने वाला यह पवित्र त्यौहार हिंदू धर्म का ऐतिहासिक त्योहार है जिसमें उन्होंने भगवान श्री कृष्ण एवं द्रोपदी के भाई बहन के रिश्ते को बताते हुए कहा कि समाज में इसी प्रकार से भाई बहन के रिश्ते को निभाने वाले लोगों की आवश्यकता है धीरे-धीरे समाज में परिवर्तन आ रहा है उस परिवर्तन में हम सभी की भूमिका हो वही वीना गुप्ता नगर अध्यक्ष ने बताया कि शुक्ल पक्ष के पूर्णिमा को मनाए जाने वाला यह पवित्र त्यौहार है 
मौके पर प्रीति, प्रियंका, साधना, शीतल ,नीतू ,शिखा इशिता, प्रिया, शुभम गुप्ता, आदित्य गांधी, आनंद रतनपुरा नगर मंत्री कृष्णा संगठन मंत्री वीर प्रताप आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे