कोपागंज -- मऊ --समाजसेवी के अथक प्रयास से ग्रामीणों को बिजली समस्या से मिली राहत।


मऊ - जनपद के विकास खंड कार्यालय कोपागंज अंतर्गत अलीनगर ग्राम पंचायत के प्रसिद्ध समाज सेवक व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश दुबे के अथक प्रयास से तथा समाजवादी पार्टी प्रवक्ता व राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के सहयोग से अलीनगर ग्रामसभा को अलग से फीडर की व्यवस्था की गई। नया फिडर मिलने से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। अलीनगर ग्रामपंचायत के समाज सेवक राजेश दुबे ने बताया कि पहले इंदारा सब स्टेशन से हथिनि फीडर के नाम से लगभग 25 गांव से ऊपर के गांवों को बिजली आपूर्ति की जाती थी। राजेश दूबे द्वारा यह भी बताया गया कि, तब होता यह था की अगर किसी अन्य गांवों में भी बिजली की कोई समस्या आती थी तो समस्त ग्रामों के बिजली को बाधित कर उस गांव के बिजली की समस्या को सुलझाना पड़ता था। लेकिन जैसे ही अलीनगर ग्राम पंचायत को अलग से फीडर मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है, तबसे ग्रामीणों को बिजली की समस्या से काफी राहत मिली है। राजेश दुबे द्वारा यह भी बताया गया है कि इस गांव में सबसे ज्यादा समस्या लो वोल्टेज की आती थी। लेकिन इस फीडर के लगने से यह समस्या बिल्कुल ही खत्म हो गई और ग्रामीणों में भी इस बात को लेकर काफी खुशी देखने को मिली राजेश दुबे ने यह भी बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के बिना सहयोग के यह सब कार्य नहीं हो पाता। इसमें सबसे बड़ा सहयोग समाजवादी पार्टी के नेता राजीव राय का हैं। ग्रामीणों ने इस कार्य को लेकर राजेश दूबे और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय को धन्यवाद भी दिया। धन्यवाद देने वालो में ग्राम के विजय शंकर सिंह, नन्हे सिंह, विनोद तिवारी, कृष्ण मोहन तिवारी, क्षत्रिय नेता विवेक सिंह, सोनू सिंह, रामाश्रय सिंह, फैयाज अहमद, निगम मौर्य, शाहिद रजा आदि अनेको ब्यक्ति बधाई देने मे शामिल रहे।