अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा जनपद मऊ का भ्रमण किया गया तथा निम्नलिखित आदेश/निर्देश निर्गत किये गये।


 आज दिनांक 26.08.20 को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी श्री बृज भूषण महोदय द्वारा जनपद मऊ का भ्रमण किया गया। इस क्रम में महोदय द्वारा पराध/अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने के क्रम में पुलिस लाइन सभागार में समीक्षा गोष्ठी की गयी। इस दौरान महोदय द्वारा निम्नलिखित आदेश/निर्देश निर्गत किये गये-


 1 . गैंगेस्टर में वांछित अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी करे तथा उनके द्वारा अपराध/अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति की जब्तीकरण करे।

 2 . अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध अभियान चला कर प्रभावी कार्यवाही की जाय तथा रिपीटेड अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा, गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करें।

 3 . पोक्सों एक्ट से सम्बन्घित विवेचनाओं को समय से निस्तारण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी करे।

 4 . अवैध शस्त्रों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जाये तथा रिपिटेड अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा, गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करे तथा हिस्ट्रीशीट खोली जाये।

 5 . गोवध/गोकसी के विरूद्ध प्रभावी अभियान चलाये तथा रिपिटेड अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा, गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करे तथा हिस्ट्रीशीट खोली जाये।

 6 . महिलाओं/बालिकाओं से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोगों में प्रभावी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी करे तथा विवेचना समय पर निस्तारित करे।

 7 . एसटी/एसटी अधिनियम के अभियोगों के अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करे तथा विवेचना समय पर निस्तारित करे।

 8 . टाप-10 अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करे।

इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ परिक्षेत्र, आजमगढ़ श्री सुभाष चन्द्र दुबे, जिलाधिकारी मऊ श्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सोनकर, अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।