मऊ के डॉ शिवम गुप्ता ने नीट पीजी की परीक्षा क्वालीफाई कर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में पैथोलॉजी से एमडी के लिए स्थान बनाया।


मऊ जनपद के इब्राहिमपुरा रौजा निवासी डॉ शिवम गुप्ता ने चिकित्सा की दुनिया में नया इतिहास रच करके कीर्तिमान बनाया है। डॉ शिवम गुप्ता ने नीट पीजी की परीक्षा 2020 को क्वालीफाई कर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में पैथोलॉजी से एमडी के लिए स्थान बनाया है। ज्ञातव्य हो की शिवम शुरू से ही मेघावी और कुशाग्र रहा है इसलिए कभी भी उसने सफलताओं के लिए पीछे घूम कर नहीं देखा। प्रारंभिक शिक्षा मऊ दयानन्द व डी ए वी तथा लिटिल फ्लावर स्कूल से प्राप्त करने के पश्चात गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज कानपुर से एमबीबीएस की शिक्षा पूरी होने के पश्चात बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के एमडी विभाग में स्नातकोत्तर उपाधि हेतु प्रवेश प्राप्त किया है। उसके इस कामयाबी से कामयाबी से समग्र समाज बहुत ही गदगद तथा प्रसन्नचित् है। उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा मऊ के अध्यक्ष डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता ने बताया गुप्ता ने बताया कि शिवम गुप्ता ने उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करके समग्र समाज का नाम रोशन किया है यही नहीं उसके बड़े भाई डॉक्टर प्रतीक ने भी चिकित्सा विज्ञान में विजय का पताका लहराया है उसने भी एमएस करने के पश्चात आज न्यूरो सर्जरी से एमसीएच की उपाधि प्राप्त कर रहा है। डॉ शिवम गुप्ता ने वार्ता के दौरान बताया कि उसकी कामयाबी का मूल उसकी माता विनीता मद्धेशिया तथा पिता प्रमोद मद्धेशिया है । माता पिता के के शुभ संस्कारों का परिणाम है कि आज पूरा परिवार चिकित्सा जगत मय हो गया है। इस अवसर पर डॉ पवन कुमार मद्धेशिया , डॉ विनय कुमार , डॉक्टर पवन कुमार गुप्ता , डॉ पी के के गुप्ता, डॉ प्रवीण कुमार आदि चिकित्सकों ने ढेर सारी बधाई दी