Mau- तमंचा, कारतूस व चोरी की मोबाइल के साथ 02 शातिर गिरफ्तार

  


आज दिनांक 04.08.20 को थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान सिरसा से मु0अ0सं0 162/20 धारा 379 में प्रकाश में आये अभियुक्तगण प्रदुम्न यादव पुत्र स्व0 चन्द्रबली निवासी अल्देमऊ, दीपक यादव पुत्र सुर्दशन यादव निवासी सरौदा के कब्जे से क्रमश चोरी की मोबाईल, एक अवैध तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध धारा 411 भादवि0 का बढोत्तरी की गयी तथा उक्त अभियुक्त प्रदुम्न यादव के विरूद्ध मु0अ0सं0 166/20 धारा 3/25 आयुद्य अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर उक्त अभियुक्तगणों को चालान न्यायालय किया गया।