पकड़ी ड्रेन (नहर) को साफ कराकर जल निकासी कराने के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी घोसी को पत्रक दिया
घोसी-- बीएसपी के पूर्व मंडल इंचार्ज चंद्रशेखर ने घोसी के पकडी ताल का पानी पकडी डेन ( नहर ) की सफाई के लिए उपजिलाधिकारी घोसी को पत्रक दिया आपको बता दे कि पकड़ी ताल का पानी पकड़ी ड्रेन (नहर) के माध्यम से टौंस नदी में जाकर गिरता है जिससे सैकड़ों गांवों के हजारों एकड़ भूमि डूबने से बच जाती है। पिछले कुछ सालों से पकड़ी ड्रेन की सफाई नहीं हुई है, जिससे पूरा ड्रेन जाम हो गया है और वर्तमान समय में जलकुंभी ने और जाम कर रखा है। बारिश के कई दिनों के बाद भी ग्राम - मखदुमपुर मलिक, गौरी, धरौली, कैथवली जमीन कैथवली, पकड़ी खुर्द, पकड़ी बुजुर्ग, मदापुर शमसपुर होलीपुर, कस्बा खास मुस्किया, मिर्ज़ा जमालपुर नवपुरा, पहाड़पुर, सरहरा जमीन सरहरा, लाखीपुर, हाजीपुर, मानिकपुर जमीन हाजीपुर हांसापुर किरकिट, कारीसाथ, कल्यानपुर, टड़ियांव, इटौरा डोरीपुर, हरदासपुर इत्यादि गांवों के हजारों एकड़ कृषि योग्य भूमि जलमग्न है। हजारों किसान परिवार इससे प्रभावित हैं।
सहकारी चीनी मिल्स घोसी व आसवनी इकाई घोसी का गन्दा पानी भी इसी ड्रेन में गिराया जाता है , जाम के कारण इन गांवों में भयंकर प्रदूषण फैला हुआ है जिससे कई संक्रामक बिमारियों के फैलने की आशंकाएं हैं।
इसलिए उक्त पकड़ी ड्रेन की सफाई कराये जिससे रुके हुए पानी की निकासी हो सके, हजारों किसान परिवार लाभान्वित होंगे