इनरवहील क्लब ने जनता के बीच मास्क, आयुष काढा, फेस शिल्ड वितरण किया

Kovid19 के संक्रमण को देखते हुए मऊ की इनरव्हील क्लब की सदस्याओं ने आम जनता के बीच मास्क , काढ़ा तथा फेस शील्ड बांटने का कार्यक्रम किया। क्लब की अध्यक्षा डा रुचिका मिश्रा, सचिव पूनम गुप्ता, डॉ कुसुम वर्मा, मीना अग्रवाल, नुपुर अग्रवाल, सुनीता खंडेलवाल तथा नीलम सर्राफ ने सहादतपुरा स्थित पेट्रोल पंप के पास आने जाने वाले आम नागरिकों को  मास्क, आयुष काढ़ा तथा सदस्याओं द्वारा बनाये गए फेस शील्ड का वितरण किया। साथ ही आम जनता को ऐसे कठिन समय मे  सवास्थ्य रहने , शारीरिक दूरी का पालन करने इत्यादि की सलाह भी दी गयी।