मधुसुदन तिवारी
कोपागंज मऊ । लगातार जनपद में प्रवासी मजदूरो का आवागमन जारी है । इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से चौकन्ना है । बुधवार को कोपागंज ब्लाक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में बाहर से आये कुल 250 प्रवासी मजदूरो को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सीएचसी पर चिकित्साधीक्षक के नेतृत्व में थर्मल स्केनिंग कर छोड़ दिया गया । जबकि सभी प्रवासी मजदूरों का स्केनिग के दरम्यान टम्प्रेचर 100 के नीचे ही मिला ।
देश में लागू लॉकडाउन के 50 दिन गुजर जाने के बाद भी कोरोना का संक्रमण रुक नहीं रहा हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक कोरोना के 70,756 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें 46,008 सक्रिय मामले हैं। हालांकि, 22,454 लोग कोविड-19 से स्वस्थ भी हुए हैं। इस महामारी ने अब तक 2293 लोगों की जिंदगी लील ली हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 3666 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं, जबकि 87 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण अब प्रदेश के 74 जिलों में पहुंच चुका हैं। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित जिला आगरा हैं, जहां अब 779 मरीज कोरोना के चपेट में हैं। इन्ही नतीजो को देख जनपद में भी स्वास्थ्य विभाग काफी चौकन्ना है । जनपद के गांवों कस्वा में कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज न मिले इसके लिए रातोदीन विभाग मेहनत कर रहा है । कोपागंज ब्लाक के गांवों में विभिन्न स्थानों से आये कुल 250 प्रवासी मजदूरों का चिकित्साधीक्षक डॉ आर के झा की देख रेख में थर्मल स्केनिग किया गया । इस दौरान सभी का टम्प्रेचर 100 के नीचे होने से उन्हें घरों के लिए छोड़ दिया गया ।