मऊ जनपद के शारदा नारायण हासपिटल मे विश्व नर्स दिवस 🎂🍰 काटकर मनाया गया


विश्व नर्स दिवस के रूप मनाए जा रहे नर्स दिवस पर डा संजय सिंह,डॉ सुजीत सिंह  द्वारा  हासपिटल में तैनात नर्सों को केक  खिलाते हुए स्वागत करने के साथ ही उनको बधाई भी दी।
शारदा नारायण हासपिटल के डॉ संजय सिंह  ने बताया कि इस वैश्विक महामारी में अपने जान को जोखिम में डालकर नर्से लगातार दिन रात ड्यूटी कर रही हैं।
ऐसे स्तिथि में विश्व नर्स दिवस पर इन कोरोना योद्धाओं को  उनका मनोबल बढाये जाने का कार्य किया है।इसके लिये उंन्होने नर्सो का आभार  प्रकट किया।